बिलासपुर में पीएम मोदी का दौरा, 33,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हैलीपेड पर प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ माता महामाया और माता कौशल्या की धरती है। ऐसे पावन अवसर पर यहां आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।” उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, वे छत्तीसगढ़ के लोगों की सुविधा के लिए हैं। इनमें गरीबों के घर, स्कूल, सड़क, रेलवे, बिजली और गैस पाइपलाइन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों को तेजी से पूरा किया है। उन्होंने खास तौर पर राज्य की बहनों के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिलने और बढ़े हुए एमएसपी पर धान खरीदी का भी उन्होंने उल्लेख किया।

पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में भर्ती परीक्षाओं में घोटाले हुए थे, जबकि भाजपा सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ईमानदार नीतियों की वजह से जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री के इस दौरे से छत्तीसगढ़ में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…