वक्फ बिल पारित होने पर बोले पीएम मोदी, लंबे समय से हाशिए पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा

 दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर संसद की मुहर लग गई है। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी यह बिल पारित हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बिल सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“वक्फ (संशोधन) विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना हमारे सामूहिक प्रयासों का महत्वपूर्ण क्षण है। इससे खास तौर पर उन लोगों को मदद मिलेगी, जो लंबे समय से हाशिये पर थे और जिन्हें आवाज और अवसर से वंचित रखा गया था।”

उन्होंने संसद में चर्चा करने वाले सभी सांसदों और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सुझावों से इस कानून को मजबूत किया गया।

आधुनिक और सामाजिक न्यायपूर्ण ढांचा

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां वक्फ का ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देंगे और एक मजबूत, समावेशी और दयालु भारत का निर्माण करेंगे।”

 राज्यसभा में बिल पर चर्चा के बाद देर रात वोटिंग की गई। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े। इस तरह 12 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद बिल पारित हुआ।

वक्फ बिल पर शाह बोले ये ऐतिहासिक दिन

गृह मंत्री अमित शाह ने भी वक्फ बिल को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि इससे सालों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत हुआ है। अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियां अब ज्यादा जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होंगी। इसका फायदा मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को मिलेगा। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को बधाई दी। उन्होंने इस बिल का समर्थन करने वाले सभी दलों और सांसदों का भी आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई