देश

PM MODI भारत मंडपम पहुंचे, युवाओं से की बात, प्रोजेक्ट के मॉडल देखें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में मौजूद युवाओं से मुलाकात की और उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे। पीएम मोदी ने युवाओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी भविष्य के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू हुआ है। आज इसका दूसरा दिन है। इसमें देशभर से 3,000 युवा भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी आज इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम मोदी के उस विजन का हिस्सा है, जिसे उन्होंने 15 अगस्त 2024 को घोषित किया था। उन्होंने एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को जन प्रतिनिधि के रूप में राजनीति में लाने की बात की थी।

मंडाविया ने किया युवा संवाद का उद्घाटन

शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “आज विकसित भारत युवा संवाद की शुरुआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले 30 लाख युवाओं में से 3,000 का चयन किया गया है, जिनका मार्गदर्शन आनंद महिंद्रा, अमिताभ कांत और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ जैसी हस्तियों द्वारा किया जा रहा है।”

तीन राउंड में युवाओं का चयन

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में 15 से 29 साल के युवाओं का चयन तीन चरणों में किया गया था।

  • पहले चरण में 12 भाषाओं में विकसित भारत क्विज आयोजित की गई, जिसमें 30 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया।
  • दूसरे चरण में, क्विज में जीतने वालों से विकसित भारत विजन से जुड़े दस महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लिखवाए गए।
  • तीसरे चरण में, प्रत्येक राज्य से टॉप 25 युवाओं का चयन किया गया और फिर राज्यों ने दिल्ली के कार्यक्रम के लिए अपने टॉप 3 युवाओं को भेजा।
Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर