PM Modi-President Biden ने भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया: एरिक गार्सेटी

नई दिल्ली। भारत प्रवास पर पहुंचे अमेरिका राजदूत एरिक गार्सेटी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के दौरान राजदूत गार्सेटी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की मेहनत से भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं। गार्सेटी और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं द्वारा कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां हासिल करने का जिक्र किया।
गार्सेटी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने परिवार के साथ मेरी यह अंतिम मुलाकात बहुत खास रही। यह स्पष्ट है कि उन्होंने और राष्ट्रपति बाइडन ने हमारे मजबूत और महत्वपूर्ण भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है—रिकॉर्ड वीजा, रिकॉर्ड व्यापार, रिकॉर्ड रक्षा सहयोग, रिकॉर्ड अंतरिक्ष सहयोग, रिकॉर्ड छात्र, रिकॉर्ड निवेश और भी बहुत कुछ।”
गार्सेटी ने आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता का उनके अंतिम दौरे पर गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी अब अपरिहार्य बन गई है और आने वाले वर्षों में यह और मजबूत होगी।
गार्सेटी ने बेंगलुरु में अमेरिकी कौंसुलेट कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहा कि यह भारत में अमेरिकी उपस्थिति की शुरुआत नहीं है, बल्कि वे अपनी मौजूदा उपस्थिति को विस्तार दे रहे हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्तों के इतिहास का भी जिक्र किया, जो 1776 में कोलकाता में अमेरिका के दूसरे कौंसुलेट के उद्घाटन से शुरू हुआ था। गार्सेटी ने बताया कि अब अमेरिका का भारत में दूसरा सबसे बड़ा मिशन है, जो वीजा, छात्रों, सैन्य अभ्यास और अन्य क्षेत्रों में रिकॉर्ड बना रहा है।