पीएम मोदी ने दी बधाई; वाराणसी में जामा मस्जिद में भीड़, भोपाल में काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी

दिल्ली। देशभर में आज ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जा रही है। लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि महिलाएं भी नमाज अदा कर सकें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “ईद का त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!”

वाराणसी में जामा मस्जिद में बड़ी भीड़

वाराणसी की जामा मस्जिद में एक साथ बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे, जिसके कारण सभी को मस्जिद के अंदर जगह नहीं मिल पाई। कई लोग सीढ़ियों पर नमाज अदा करते दिखे।

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान नमाजियों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। इस दौरान लोगों ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। भोपाल के ईदगाह मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई, और हर साल की तरह, तोप से गोले दागकर नमाज की शुरुआत की सूचना दी गई।

EID Namaz at Jama Masjid

कड़ी सुरक्षा और सतर्कता

उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रदेशभर में करीब 30 हजार मस्जिदों और 40 हजार ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। प्रयागराज में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जबकि वाराणसी में जामा मस्जिद में नमाज के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पटना के गांधी मैदान में करीब 20 हजार लोगों ने नमाज अदा की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नमाज अदा करने के लिए गांधी मैदान पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी।

2,622 Eid Namaz Stock Photos - Free & Royalty-Free Stock Photos from  Dreamstime

जयपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

राजस्थान के जयपुर में हिंदू समुदाय ने ईद के मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा करने आए मुस्लिमों पर फूल बरसाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। इस तरह, पूरे देश में ईद का जश्न देखा जा रहा है, जिसमें हर जगह शांति, भाईचारे और एकता का संदेश दिया जा रहा है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई