धमतरी में किसानों को मिली बड़ी सौगात: पीएम सम्मान निधि की किस्त जारी, ग्रामीण सड़कों के लिए 2,225 करोड़ की मंजूरी

रायपुर। धमतरी में आयोजित पीएम सम्मान निधि समारोह में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएँ हुईं। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक तरीके से “नागर–खुमरी” भेंट कर स्वागत किया गया। यह उपहार छत्तीसगढ़ की खेती–किसानी और किसानों की मेहनत का प्रतीक माना जाता है।
समारोह के दौरान धमतरी के किसानों को पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान किसानों की तपस्या और योगदान का प्रतीक है।
इसी बीच केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए ₹2,225 करोड़ की बड़ी मंजूरी दी है। इस स्वीकृति के बाद राज्य के गाँवों में विकास की नई राह खुल जाएगी। नई सड़कों से किसानों के उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुँचेंगे, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ और नज़दीक होंगी तथा आवागमन भी सुगम होगा।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को इस उपलब्धि का महत्वपूर्ण कारण बताया गया और उनके प्रति आभार जताया गया। यह मंजूरी ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़कर विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को मजबूती देगी।





