रैपिड रेल कॉरिडोर का PM ने यूपी में किया उद्धाटन, बच्चों ने गिफ्ट की पेंटिंग

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के 13 KM सेक्शन का शुभारंभ किया। पीएम खुद टिकट लेकर नमो भारत ट्रेन में पहुंचे। वहां बच्चों से मिले। बच्चों ने उन्हें पेंटिंग गिफ्ट की। इनॉगरेशन के दौरान पीएम मोदी को नमो भारत का ट्रेन मॉडल भी दिखाया गया।
ट्रेन से दिल्ली जा रहे पीएम
पीएम अब नमो भारत ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं। PM रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किमी हिस्से पर नमो भारत रैपिड ट्रेन चल रही है। इनॉगरेशन के बाद यह हिस्सा बढ़कर 55 किमी तक हो जाएगा। अब यह दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय कर सकेंगे। हर 15 मिनट पर दोनों साइड से नमो भारत ट्रेनें मिलेंगी। दिल्ली अशोक नगर से मेरठ साउथ का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए है।
1
/
581


जातिगत जनगणना? | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

शहीद का दर्जा देने पर क्या बोले चंद्राकर | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

बोरे बासी में भ्रष्टाचार | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता | #ytshorts #cgnnlive #viralvideo #shorts
1
/
581
