बलौदाबाजार: डिजिटल क्रॉप सर्वे में लापरवाही, पटवारी को नोटिस

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसान रजिस्ट्री के काम को तेजी और गंभीरता से कराया जा रहा है। इसी बीच सिमगा तहसील के पटवारी सौरभ अग्रवाल पर लापरवाही का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, कई बार निर्देश देने के बावजूद पटवारी ने न तो डिजिटल क्रॉप सर्वे में रुचि दिखाई और न ही किसान रजिस्ट्री का काम ठीक से किया। इससे पूरे अनुभाग की प्रगति प्रभावित हो रही थी।

इस मामले में एसडीएम सिमगा ने पटवारी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। अधिकारियों ने साफ किया है कि अगर पटवारी का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई