PANCHAYAT SEASON 4 : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आ रही मोस्ट अवेटेड सीरीज़

मुंबई। मोस्ट अवेटेड सीरीज़ पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है… जल्द ही आप इसका 4 था सीज़न ott पर देख पाएंगे… जी हां 2020 में शुरू हुई वेब सीरीज़ के पांच साल पूरे हो चुके हैं.. जिसकी खुशी में मेकर्स ने चौथे सीजन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है..

बता दें कि ये वेब सीरीज़, तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाली सीरीज़ है.. इस सीरीज की सिंपल लेकिन दिल से छु लेने वाली कहानी है.. साथ ही इसमें शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया है…वहीं अब इसका 4था सीजन आने वाला है… जिसमें और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं.. जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगी… और एक बार फिर इस सीरीज़ में गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी…

वहीं ये सीरीज़ 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी… जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं…  प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज 2020 में शुरू हुई थी. अब इस सीरीज के पांच साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी में मेकर्स ने फैंस को चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

2 जुलाई से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. एक बार फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा.

बता दें कि पंचायत 4 में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम
Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम