Panchayat elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सांसद और मंत्री ने डाला वोट, ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जागरूक

Panchayat elections (बेमेतरा/जगदलपुर) : कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के तहत ग्राम कुरा में सपरिवार मतदान किया। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6:45 बजे से वोटिंग जारी है। 11 बजे तक पुरुषों ने 27.32% और 27.84% महिलाओं ने वोट किया है। वोटिंग की औसत 27.68% है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में बैलेट पेपर से वोटिंग की जा रही है। सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर ब्लॉक के मतदान केंद्रों में सुबह कतार लगी है। बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

वहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज कलचा ( कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला , बूथ संख्या- 22 में पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट दिया है। बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान,ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके। बस्तर सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करे। बस्तर सांसद ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई