छत्तीसगढ
PAMOTION: सहायक शिक्षकों का प्रमोशन, बने प्रधानपाठक, देखें लिस्ट….

रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षको को प्रमोशन दिया है। प्रमोशन पाने वालो में 39 शिक्षक शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने जिले के 220 सहायक शिक्षक प्रधान पाठक बने थे, लेकिन कुछ शिक्षकों द्वारा पद ग्रहण न करने के कारण कुछ पद खाली रह गए थे।
रिक्त पदों पर प्रमोशन जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी की इस पहल पर और द्वितीय सूची जारी करने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे और रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू ने द्वितीय सूची जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार खंडेलवाल और उनकी टीम को बधाई दी है।