पलारी पंचायत अब बना नगर, अधिसूचना जारी
बालोद। बालोद जिले के पलारी पंचायत को अब नगर का दर्जा मिल चुका है। जिला प्रशासन से अधिसूचना जारी होने के बाद स्थानीय लोग बेहद खुश है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि नगर का दर्जा मिलने के बाद इलाके का विस्तार अब बड़े पैमाने पर होगा।
आपको बता दें कि वर्ष 2021 में जनगणना के आधार पर यहां की जनसंख्या 4 हजार 642 थी और जो कि अब बढ़ चुका है। गांव के सरपंच रामसिंह मार्कण्डेय ने बताया कि 20 साल से इस मांग को कर रहे थे, जो अब पूरी हुई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्र में यह अधिसूचना जारी हो चुकी है। ग्रामीणों ने अधिसूचना जारी होने पर पूरी सहमति दी है। आपको बता दे, कि आने वाले दिनों में सभी निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, लेकिन नगर पंचायत बलारी जो कि नवगठित नगर पंचायत है, यहां परिसीमन और आवश्यक व्यवस्थाओं के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में 6 माह का समय लगेगा।