भारत पर झूठे आरोप लगा रहा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने UN से लगाई गुहार

भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान, 24-36 घंटे में हमले का झूठा दावा किया

दिल्ली। पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है, कि भारत अगले 24-36 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास इस बारे में “विश्वसनीय खुफिया जानकारी” है। यह बयान उस वक्त आया है जब भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। भारत के सख्त रवैये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल बैठक के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ दिख रहा है।

शहबाज शरीफ ने UN से की शिकायत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बात की और भारत के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि भारत बेबुनियाद आरोप लगाकर पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है और संयुक्त राष्ट्र से पहलगाम हमले की “निष्पक्ष जांच” की मांग की।

पाकिस्तान खुद है आतंक का गढ़

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कबूल किया कि पाकिस्तान के दबाव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान से लश्कर-ए-तैयबा की शाखा TRF का नाम हटाया गया। इससे यह फिर साबित हुआ कि पाकिस्तान आतंकवाद को कहीं न कहीं समर्थन देता है।

भारत ने अभी तक पाकिस्तान के इन बयानों पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह घबराहट भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक मजबूती का नतीजा है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…