पहलगाम आतंकी हमले ने रोकी अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग ?
Akshay Kumar's film

Akshay Kumar’s film : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले रिपोर्ट्स थीं कि शूटिंग पैसों की कमी के चलते रोक दी गई है, लेकिन अब एक नया कारण सामने आया है — पहलगाम आतंकी हमला।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की 70% शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी। बाकी की 30% शूटिंग कश्मीर में होनी थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया है।
अब कश्मीर में नहीं होगी शूटिंग
एक सोर्स के हवाले से बताया गया — फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में हेलीकॉप्टर, 250 से ज्यादा घोड़े और 1200 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे। सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन सुरक्षा कारणों से लोकेशन बदलनी पड़ी।
34 कलाकारों की कास्ट वाली यह फिल्म अब बारिश के बाद किसी नई लोकेशन पर अपने आखिरी मैराथन शेड्यूल की शुरुआत करेगी।
पहले लगाए गए थे पैसों की कमी के आरोप
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले 6 महीनों में 2-3 शेड्यूल कैंसिल किए गए हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट में लिखा गया था —फिल्म पिछले डेढ़ साल से फ्लोर पर है। कुछ एक्टर्स को पेमेंट नहीं मिला, और कुछ ने फिल्म तक छोड़ दी। हालांकि, कई अब भी फ्रेंचाइजी के प्यार में फिल्म से जुड़े हुए हैं।
स्टार-कास्ट में कौन-कौन?
अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे:
अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी,परेश रावल,अनिल कपूर,रवीना टंडन,जैकलीन फर्नांडीज़,दिशा पटानी, और अन्य 34 कलाकार
क्या फिल्म की रिलीज पर पड़ेगा असर?
फिलहाल फिल्म की टीम नई लोकेशन पर शूटिंग की तैयारी में है, जिससे फिल्म की रिलीज को लेकर किसी बड़े बदलाव की सूचना नहीं है। फैंस को इस बार वेलकम फ्रेंचाइज़ी का एक नया, मज़ेदार और भव्य वर्जन देखने को मिल सकता है।





