एनएच में दो ट्रक में भिंड़ंत एक चालक की मौत

जशपुरनगर । कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित डोड़काचौरा में दो ट्रकों की बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा चालक क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गया। उसे मशक्कत के बाद निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीजी 12 बीजे 9623 खाद्य तेल लेकर पश्चिम बंगाल से कोरबा की ओर जा रही थी। इसी दौरान डोड़काचौरा में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाली मोड़ के पास झारसुगड़ा से सीमेंट ले कर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमसी 2877 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए वाहन को गलत साइड ले आया। इससे सामने से आ रही ट्रक का चालक कुछ समझ पाता दोनों ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़त हो गई। दुर्घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया ।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे दब जाने से चालक रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खाद्य तेल लेकर आ रही ट्रक का चालक ट्रक की बाडी और स्टेयरिंग की बीच में बुरी तरह से फंस गया। घटना की सूचना पर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बाडी मिस्त्रियों के सहयोग से फंसे हुए ट्रक चालक को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस टीम ने दूसरे ट्रक के नीचे दबे चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?