दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में सिर्फ हानिया आमिर ही नहीं, ये 3 पाकिस्तानी कलाकार भी आए नजर

मुंबई:पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ हाल ही में अपने ट्रेलर के कारण चर्चा में आ गई है। ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नजर आईं। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते इस फिल्म की भारत में रिलीज संभव नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रेलर की मौजूदगी ने इस मुद्दे को और भी सुर्खियों में ला दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा और भी पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में हास्य कलाकार नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे जाने-माने पाकिस्तानी सितारे भी शामिल हैं। इनकी उपस्थिति ने भारतीय दर्शकों को और भी चौंका दिया है।

फिल्म का ट्रेलर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि ओवरसीज फैंस के लिए उपलब्ध है। हालांकि, भारत में इसे यूट्यूब पर नहीं देखा जा सकता है। फिल्म के ट्रेलर में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा के सभी तत्व मौजूद हैं, जो इसे एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म बनाते हैं।

‘सरदार जी 3’ की रिलीज डेट 27 जून 2025 रखी गई है और यह केवल ओवरसीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग उस समय हो चुकी थी, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया था।

हालांकि दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता भारत में बहुत अधिक है, लेकिन इस विवाद के कारण उनके भारतीय फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे। फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज को लेकर हालांकि उत्सुकता बनी हुई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…