Nitish Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार: 26 मंत्रियों की टीम में BJP का दबदबा

Nitish Cabinet Expansion: जेडीयू –बीजेपी–सहयोगी दलों का संतुलन, नीतीश की नई मंत्रिपरिषद में 26 चेहरे शामिल

बिहार में नीतीश कुमार ने अपनी नई सरकार का गठन करते हुए 26 मंत्रियों की टीम को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें बीजेपी, जेडीयु और सहयोगी दलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। (Nitish Cabinet Expansion) बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेन्द्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह और डॉ. प्रमोद कुमार को जगह मिली है।

जेडीयू –बीजेपी–सहयोगी दलों का संतुलन, नीतीश की नई मंत्रिपरिषद में 26 चेहरे शामिल

वहीं जदयू से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी और सुनील कुमार मंत्री बने हैं। (Nitish Cabinet Expansion) इसके अलावा सहयोगी दलों में HAM के संतोष सुमन, LIPR के संजय कुमार और संजय कुमार सिंह तथा RLM के दीपक प्रकाश को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। नीतीश कुमार की यह नई टीम अनुभव, क्षेत्रीय संतुलन और जातीय समीकरणों के लिहाज से संतुलित मानी जा रही है, जिसे आगामी राजनीतिक चुनौतियों के बीच एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई