रायपुर विधानसभा में आज बजट सत्र का नौंवा दिन ,कार्यवाही जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू हो गई। आज सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर दो अहम अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। पहला संकल्प प्रदेश में मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट को अनिवार्य करने से जुड़ा है। वहीं, दूसरा संकल्प प्रवासी श्रमिकों के लिए एक विशेष नीति बनाने को लेकर पेश किया जाएगा।
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी आज सदन में विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी।
56 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
आज विधानसभा में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर गहन चर्चा होने की संभावना है। इन प्रस्तावों में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा, जिससे सरकार को समस्याओं पर ध्यान देने और समाधान निकालने का मौका मिलेगा।
सड़क सुरक्षा को लेकर अहम संकल्प
अजय चंद्राकर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले संकल्प में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाने की बात कही गई है। अगर यह संकल्प पारित होता है, तो प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना पूरी तरह अनिवार्य हो जाएगा।
दूसरा संकल्प प्रवासी श्रमिकों के लिए एक खास नीति तैयार करने को लेकर है। इससे उन श्रमिकों को लाभ मिलेगा, जो काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं। इस नीति के जरिए उनके अधिकारों की सुरक्षा और कल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
विधानसभा में आज के सत्र के दौरान इन सभी मुद्दों पर गहन मंथन होगा। अब देखना यह होगा कि सरकार इन संकल्पों और प्रस्तावों पर क्या फैसला लेती है।