रायपुर और बस्तर में शुरू होंगे नए टूर पैकेज, पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यटन विभाग और IRCTC की बड़ी पहल

रायपुर: छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर जल्द ही मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत रायपुर और बस्तर में नए टूर पैकेज शुरू करने जा रहे हैं। यह पहल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता को देश-दुनिया तक पहुंचाने का बड़ा कदम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस योजना से पर्यटन आम लोगों तक पहुंचेगा और प्रदेश की पहचान मजबूत होगी। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
चार प्रमुख टूर पैकेज लॉन्च होंगे
1. रायपुर सिटी टूर (दिवसीय)
इस टूर में पर्यटक राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों की सैर करेंगे। AC वाहन, गाइड, भोजन और इंश्योरेंस शामिल रहेगा।
2. रायपुर सिटी धार्मिक टूर
यह टूर हनुमान मंदिर, बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर और कौशल्या माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगा।
3. रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (2 रात, 3 दिन)
इस पैकेज में चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, तीरथगढ़ और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसी जगहों का भ्रमण होगा। होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी।
4. रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (1 रात, 2 दिन)
इसमें सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिरों और बारनवापारा अभयारण्य की सैर शामिल है। पर्यटक जंगल सफारी का भी आनंद ले सकेंगे।
पैकेज की खास बातें
•प्रत्येक पैकेज के लिए 10 लोगों का समूह जरूरी
•AC वाहन, भोजन, पानी, स्नैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध
•बच्चों (2–18 वर्ष) को 85% और वयस्कों को 75% सब्सिडी
•सभी टूर रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू और खत्म होंगे
पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
इन टूर पैकेजों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, इतिहास और प्रकृति को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रदेश में रोजगार और स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी।
सरकार का मानना है कि ये पैकेज छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।





