शराब घोटाले में नए तथ्यों का खुलासा, जांच के घेरे में एजाज ढेबर
रायपुर : छत्तीसगढ़ में हुए 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में EOW और ACB की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में इस मामले में पुर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं पुर्व महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर भी पहले से इस मामले में जेल है, लेकिन मामले में नए तथ्य मिलने के बाद पुर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदार भी अब जांच के घेरे में आ गए हैं. जिससे एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने उन्हे पहले ही नोटिस दे दिया था, लेकिन उन्होने चुनाव का हवाला देते हुए, जांच एजेंसी से मोहलत मांगी थी, वहीं अब पुछताछ शुरु होने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि शराब घोटाले के मामले में ED ने साल 2024 में EOW और ACB में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें ED ने कांग्रेस के कार्यकाल में करोड़ो के शराब घोटाले की बात कही थी.





