बिलासपुर में होगी राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, देशभर के खिलाड़ी होंगे शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन, बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल और नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15वीं पुरुष, जूनियर, मास्टर एवं दिव्यांग नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 और 30 मार्च को रेल क्लब न्यू ऑडिटोरियम, तितली चौक, बिलासपुर में आयोजित होगी।
देशभर से आएंगे बॉडी बिल्डर
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के बॉडी बिल्डर्स और कोच शामिल होंगे। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष स्वामी रमेश और महासचिव चेतन पठारे ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी
अध्यक्ष स्वामी रमेश ने कहा कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए सुविधाएं और विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के नियमों के अनुरूप ट्रेनिंग दी जाती है। इससे भारतीय एथलीटों को विश्वस्तरीय मंच पर खुद को साबित करने में मदद मिलती है।
प्रतिभागियों में उत्साह
इस आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के बॉडी बिल्डर्स हिस्सा लेंगे, जिससे यह आयोजन बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगा।
प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेल क्लब न्यू ऑडिटोरियम में आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर दर्शकों को उच्च स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।
बॉडी बिल्डर्स की राय
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बॉडी बिल्डर राहुल ठाकुर और आलोक ने कहा कि यह चैंपियनशिप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। इससे युवा बॉडी बिल्डर्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
बिलासपुर में पहली बार इतनी भव्य राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिससे शहर के खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।