NAGRI NIKAY CHUNAV: चुनाव से पहले 1 करोड़ की शराब और 35 लाख की चांदी जब्त

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वोटर्स को लुभाने के लिए प्रदेश में आई 1 करोड़ की शराब और 35 लाख की चांदी को जब्त किया गया है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और आबकारी की टीम ने कार्रवाई की है।

रायपुर के साथ कवर्धा, बलौदाबाजार के अफसरों की टीम ने मिलकर इस कंटेनर को पकड़ा, और शराब जब्त की है।

यहां पर हुई ये कार्रवाई

बलौदा बाजार, बेमेतरा और खैरागढ़ में ये कार्रवाई हुई है। पहली कार्रवाई बेमेतरा में हुई। यहां पर कवर्धा आबकारी विभाग के इनपुट पर 780 पेअी मध्य प्रदेश की शराब जब्त की गई है। दूसरी कार्रवाई सिमगा में हुई, यहां  पर 700 पेटी शराब जब्त की गई है। तीसरी कार्रवाई खैरागढ़ में हुई, यहां पर 34 किलो चांदी जब्त की गई है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?