रायपुर को स्मार्ट बनाने कई प्रोजेक्ट हाेंगे शुरू, नगर निगम निकालेगा पॉर्किंग समस्या का हल

रायपुर। राजधानी रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। निगम के बजट में इसकी घोषणा की गई है। इन योजनाओं में शहर के ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए 25-25 करोड़ की दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।

इसके अलावा, दो नई सड़कों को गौरव पथ में बदला जाएगा और महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल भी बनेगा। नगर निगम ने घोषणा की है कि डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और क्रिस्टल आर्केड के सामने एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही शहर में महिलाओं के लिए भी विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। महापौर की अध्यक्षता में बजट में महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की गई है। खासतौर से उन महिलाओं के लिए जो दूसरे शहरों से काम करने के लिए रायपुर आती हैं, उनके लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाए जाएंगे।

पार्किंग की समस्या का हल

रायपुर में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए पंडरी में मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसमें तीन फ्लोर होंगे और लगभग 250 कारें पार्क की जा सकेंगी। वहीं, गंज मैदान में एक और पार्किंग बनाई जाएगी, जो जयस्तंभ चौक जैसी होगी।

गौरव पथ और कमर्शियल कांप्लेक्स

रायपुरा से महादेव घाट तक और शंकर नगर में दो बड़े गौरव पथ बनाए जाएंगे। साथ ही, डूमरतराई और शंकर नगर में दो कमर्शियल कांप्लेक्स बनेंगे।

पिछली घोषणाओं की समीक्षा

पिछले बजट में की गई कई घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई थीं, लेकिन इस बार इन योजनाओं पर काम करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि शहर के ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या पर काम किया जाएगा और सभी जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नए बजट में शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण दो मल्टीलेवल पार्किंग की मंजूरी दी गई है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या हल होने की उम्मीद है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं