इस मामले में शाहरुख़ और अक्षय को पीछे छोड़ा अमिताभ ने

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम अब भारत सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी के रूप में दर्ज हो गया है। टैक्स भरने के मामले में बिग बी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान और खिलाडी अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां तो आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन की कमाई और उनके द्वारा भारत सरकार को चुकाए गए टैक्स से लेकर किस तरह से बिग बी ने इस मामले में किंग खान को पीछे छोड़ा इन सब की कहानी विस्तार से।

अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2024-25 में शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये रही, जिस पर उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ा। बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) जैसे शो से हुई है, जिसे वह पिछले 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा था, जो इस साल 69% बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया है। “भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में काम करने से लेकर बड़े ब्रांड्स के लिए टॉप चॉइस बने रहने तक, अमिताभ आज भी इंडस्ट्री के सबसे डिमांडेड एक्टर्स में से एक हैं। इन सभी स्रोतों से उनकी कमाई 350 करोड़ रुपये है, जो उन्हें इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों में शामिल करती है।”

अमिताभ बच्चन को वित्तीय अनुशासन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमेशा समय पर टैक्स भरा है। इस साल भी उन्होंने 350 करोड़ रुपये की कमाई पर 120 करोड़ रुपये टैक्स भरा। उनकी आखिरी किस्त 52.5 करोड़ रुपये की 15 मार्च 2025 को भरी गई। अगर किंग खान यानी कि शाहरुख़ खान की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 92 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया था।

इस साल अमिताभ ने SRK को 30% से पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान से सीधे टॉप पर कब्जा कर लिया। इस लिस्ट में अन्य नामों में थलपथी विजय (80 करोड़ रुपये) और सलमान खान (75 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती