छत्तीसगढ
रीना गिरी के शव मिलने के मामले में हत्या का अपराध पंजीकृत..
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के सन्तोषीनगर निवासी रीना गिरी की गढ़वा के कोयल नदी में मिली लाश के मामले में गढ़वा की सदर थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीकृत किया है।
रीना गिरी के ही 29 सितंबर को लापता हो जाने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पति गुरुचंद मंडल, ससुर शांति मंडल को पूछताछ के लिए बलरामपुर थाने में बुलाया था।
24 अक्टूबर को गुरुचंद मंडल की बलरामपुर थाने में ही फांसी पर लटकी लाश मिली थी। इस घटना को लेकर दो दिनों तक बलरामपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पता चला था कि झारखंड के कोयल नदी पुल के नीचे महिला का शव मिला था।
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने उसकी पहचान रीना गिरी के रूप में की थी।उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। गढ़वा थाने में इस मामले की शिकायत की गई थी।
कोल ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में सेंट्रल जीएसटी की दबिश
कोल ट्रांसपोर्टर शकील के महामाया रोड स्थित कार्यालय में सेंट्रल जीएसटी की 12 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है। जीएसटी चोरी के संदेह पर यहां सर्वे की कार्रवाई चल रही है। दल में अंबिकापुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ के अधिकारी भी शामिल हैं। शकील का हर्ष रोड लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। इस फर्म के माध्यम से कोयला परिवहन का कार्य होता है।
खबर है कि कंपनी द्वारा टर्न ओवर के हिसाब से जीएसटी जमा नहीं करने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर जीएसटी अधिकारियों का दल महामाया रोड स्थित कार्यालय पहुंचा।
अधिकारियों ने यहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर ही जीएसटी अधिरोपित की जाती है। सर्वे को लेकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।