अपराधछत्तीसगढ

Murder: हत्या कर घर के दरवाजे पर छोड़ी लाश, 3 सगे भाई गिरफ्तार

रायपुर। गुढ़ियारी कुकरी तालाब के पास रहने वाले युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजह आपसी विवाद है। युवक की हत्या करने के बाद बदमाशों ने साक्ष्य छुपाने के लिए युवक की लाश उसके घर के दरवाजे के पास छोड़ आए थे। घटना 28-29 दिसंबर रात की है। सत्यनारायण बेरवंश की हत्या के आरोप में पुलिस ने गब्बू उर्फ योगेश, बाठवा उर्फ संजय और चुकरी उर्फ घांसीराम डहरिया को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना के दिन सत्यनारायण से विवाद करने के बाद तीनों भाइयों ने मिलकर सत्यनारायण के साथ मारपीट की कर उसके सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य छिपाने तीनों भाइयों ने बदमाशों ने मृतक की लाश उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन मृतक की बहन को उसके पडोसी ने सत्यनारायण की लाश घर के पास पड़े होने की सूचना दी।

इसके बाद मृतक की बहन अपनी दो अन्य बहनों के साथ सत्यनारायण को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। सिर में अलग-अलग चोंट के निशान देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनाक्रम के पास आसपास लोगों से पूछताछ की, तो लोगों ने बताया कि सत्यनारायण का गब्बू और उसके भाइयों के साथ एक दिन पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या का अपराध कबूल कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…