Municipal body elections: भाजपा प्रत्याशी श्याम साहू के वार्ड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Municipal body elections (बिलासपुर) : बिलासपुर पुर के वार्ड क्रमांक 63 अरविंद नगर में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम साहू के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आया, जहां कार्यकर्ताओं ने श्याम साहू के समर्थन में नारे लगाए और जीत की रणनीति पर चर्चा की। अपने संबोधन में श्याम साहू ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं को दूर करने और इसे सुव्यवस्थित बनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना है, ताकि वार्डवासियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें समर्थन मिलता है, तो वे वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। वार्ड के लोगों ने भी श्याम साहू के समर्थन में पूरा भरोसा जताया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनता पूरी तरह से श्याम साहू के साथ है और अगर वे पार्षद बनते हैं, तो वार्ड का तेजी से विकास होगा। लोगों का मानना है कि श्याम साहू की सक्रियता और उनकी कार्यशैली से वार्ड में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यहां की समस्याएं जल्द खत्म होंगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!