Municipal body elections: कांग्रेस प्रत्याशी भारत कश्यप ने वार्ड 19 में किया प्रचार

Municipal body elections (बिलासपुर) : वार्ड क्रमांक 19 कस्तूरबा नगर यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भरत कश्यप चुनावी मैदान में है क्योंकि पिछले चुनाव में भी कस्तूरबा नगर के रह वासियों ने भारत कश्यप को ही अपना प्रतिनिधि चुना था ऐसे में सरल सहज और स्वच्छ छवि के भारत कश्यप अपने 5 साल के कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं उनके कार्यकाल में हमारे क्लीनिक जातीय तालाब का उन्नयन सड़कों का विस्तार लाइट निर्माण सहित उद्यानों का कायाकल्प किया गया है।

5 साल के इस काम वक्त में भी उन्होंने वार्ड में विकास की जो गंगा बहाई है वह विरोधियों के लिए पर पानी में मुसीबत बन रही है यही वजह है कि जहां भी भरत कश्यप चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं जनता उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर रही है तो वहीं अगर फिर से एक बार जनता उन्हें मौका देती है तो वह वादा कर रहे हैं कि जो भी कार्य शेष रह गए हैं उन्हें वह पूरा करेंगे खासतौर पर विद्युत सड़क प्रधानमंत्री आवास आंगनबाड़ी केंद्र व्यायाम शाला जैसे कार्य को हुए पूरा कराकर वार्ड की जनता को सुविधा प्रदान करेंगे वहीं जिस तरह से भरत कश्यप को स्नेहा मिल रहा है वह दर्शा रहा है कि जनता ने भी एक बार फिर से उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय