
Municipal body elections (बिलासपुर) : नगर निगम चुनाव के लिए मतदान को अब एक हफ्ता शेष रह गया है। ऐसे में हर वार्ड के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 4 गोकुल नगर में भी भाजपा प्रत्याशी कुसुम कौशले लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांग रही है। कुसुम योग्य और शिक्षित प्रत्याशी होने के साथ-साथ वार्ड के समस्याओं से भी भली-भांति वाकिफ हैं यही वजह है। कि उनका मानना है। कि अगर वार्ड की जनता उन्हें वार्ड में प्रतिनिधि के तौर पर चुनती है। तो अगले 5 सालों में वे वार्ड में चौमुखी विकास के माध्यम से समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेगी।
सड़क नाली पानी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को जहां दुरुस्त कर यहां विकास को प्राथमिकता में रखेंगे तो वही शासकीय योजनाओं के साथ-साथ वार्ड की सुरक्षा को लेकर भी उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जाएंगे उनका कहना है। कि वह नेता नहीं बल्कि वार्ड की सेवक के रूप में कार्य करेंगे वार्ड की जनता को जब भी उनकी जरूरत होगी। वह तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे समस्या का निदान कराएंगी उनका दावा है कि 24 घंटे वार्ड वासियों के लिए उनके द्वारा खुले हुए हैं। जब भी बचा है तत्काल उनके पास आकर वार्ड की समस्या को हल कर सकते हैं। निश्चित तौर पर वार्ड वासियों को भी ऐसे ही नेता चाहिए। जिनके पास में वार्ड की समस्या को लेकर पहुंचे और उसका निदान हो जाए जनसंपर्क के दौरान कुसुम कोसले इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है और जनता का भी अपार स्नेह उन्हें मिल रहा है।