
Municipal body elections (रायपुर) : क्या एजाज ढेबर को कांग्रेस पार्टी अब किराना कर रही है, क्या एजाज ढेबर पार्टी के लिए मुसीबत है, या फिर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के बीच टकराव है। इस बात का अंदाजा रायपुर निगम के कांग्रेसी मेयर का चुनावी पोस्टर देखकर बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास लगा रहे है। गौरीशंकर श्रीवास ने X पोस्ट में लिखा, अति ईमानदार “भयंकर विकास पुरुष”कट्टर छत्तीसगड़िया एजाज ढेबर का फोटो ढूंढने वाले को 151000/- इनाम की घोषणा करता हूँ! हे राम