Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने लिया ब्लड सैंपल

 Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में शनिवार को एक्टर का ब्लड सैंपल लिया और साथ ही उन कपड़ों को जब्त कर लिया, जो उन्होंने हमले के समय पहने थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी शरीफुल के कपड़े भी बरामद किए हैं, जिसके बाद अब फोरेंसिक टीम इन कपड़ों में मिले ब्लड सैंपल को मैच करेगी।
सैफ का बयान
सैफ ने पुलिस को बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। वह जहांगीर के कमरे की ओर दौड़े, जहां एक अजनबी व्यक्ति मौजूद था। सैफ ने उसे पकड़ा, लेकिन आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे सैफ घायल हो गए।

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पांच जगहों पर चाकू के घाव मिले थे—पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी में चोटें आईं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेंटीमीटर तक था।

इस मामले में पुलिस जांच जारी रखे हुए है, और फोरेंसिक टीम साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…