पटना: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार की सियासत का एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं। कभी NDA का घटक दल रही उनकी पार्टी आजकल राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि सहनी की पार्टी एक बार फिर NDA में शामिल हो सकती है। इंडिया टीवी ने सहनी से इस मुद्दे के अलावा तमाम अन्य मुद्दों पर बात की और उन्होंने खुलकर हर सवाल का जवाब दिया। सहनी ने बातचीत के दौरान RJD से एक अलग लाइन पकड़कर ‘जन सुराज’ के सूत्रधार प्रशांत किशोर की भी खुलकर तारीफ की।
NDA में शामिल होने पर फैसला पार्टी लेगी’
NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने इंडिया टीवी से कहा, ‘पहले PM निषाद आरक्षण दें। प्राण भी मांगेंगे तो दे देंगे। रही बात राजनीतिक फैसले की तो फिर हमारी पार्टी मिलकर इस पर डिसीजन लेगी। पार्टी का फैसला हम अकेले नहीं ले सकते।’ मुकेश सहनी ने RJD के विपरीत जाकर प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की और कहा, ‘प्रशांत किशोर जो बात कर रहे हैं बिहार की भलाई के लिए बात कर रहे हैं, लोग उनको सुन भी रहे हैं। वह अगर अच्छे तरीके से जमीन पर उतरेंगे तो बिहार का भला होगा। पहले पार्टी तो बने और पहले टिकें तो सही।’