molestation allegation: सिम्स के डॉक्टर पर पीजी छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, सीएम से शिकायत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संचालित सिम्स अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। सिम्स के सीनियर डॉक्टर पंकज टेम्बुनिकर, जो कि एचओडी के पद पर कार्यरत हैं, पर एक पीजी छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार,

छात्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डॉक्टर पर सॉफ्ट टच और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

डॉ. पंकज टेम्बुनिकर ने भी आरोपों का जवाब देते हुए सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और डीएमई को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि छात्रा पर कई मरीजों ने पैसे उगाही करने का आरोप लगाया था। दो से तीन मामलों में उन्होंने छात्रा को फटकार भी लगाई थी। इसके बाद एक एड्स पीड़ित ने लिखित शिकायत की कि छात्रा उनसे बाहरी मेडिकल सामान खरीदने और कमीशन मांगने की कोशिश कर रही थी। जब डॉ. टेम्बुनिकर ने इस बारे में जवाब मांगा, तो छात्रा ने डॉक्टर की बातों को नजरअंदाज करते हुए मोबाइल पर ध्यान दिया। नाराज होकर डॉ. टेम्बुनिकर ने उसका मोबाइल छीनकर दूर फेंक दिया।

इसके बाद छात्रा ने कोतवाली थाना में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। डॉ. टेम्बुनिकर ने भी इस मामले में जवाब देते हुए अजाक थाना में छात्रा के खिलाफ जातिगत गाली-गलौच की शिकायत की। डॉक्टर का कहना है कि उनके विभाग में कुल 21 छात्राएं हैं, और सिर्फ यही छात्रा उनके खिलाफ परेशान है।

डीन के समक्ष डॉक्टर और छात्रा के परिजनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। इसके बाद, डॉ. टेम्बुनिकर ने परीक्षा नियंत्रक के दायित्व से खुद को अलग कर लिया ताकि परीक्षा के परिणामों पर आरोप न लगे। इस मामले की जांच महिला उत्पीड़न विभाग को सौंप दी गई है। अब देखना यह होगा कि आरोपों की सच्चाई क्या है, क्योंकि यह मामला मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीएमई और थाने तक पहुँच चुका है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए