मोदी की वानुअतु की नागरिकता रद्द, पीएम कार्यालय ने जारी की जानकारी

पोर्ट विला। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी की वानुअतु की नागरिकता अब रद्द कर दी गई है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।

यह कदम उस रिपोर्ट पर लिया गया है, जिसमें दावा किया गया था कि ललित मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह मामला उठाया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि इंटरपोल ने ललित मोदी के खिलाफ अलर्ट जारी करने से मना कर दिया था, जिस वजह से उसका पासपोर्ट आवेदन रिजेक्ट नहीं हुआ था। ललित मोदी का बैकग्राउंड जांचने के बाद भी उसे किसी अपराध में दोषी नहीं पाया गया था।

वानुअतु का गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम

वानुअतु का गोल्डन पासपोर्ट प्रोग्राम उन लोगों के लिए प्रसिद्ध है, जो अपने देश से फरार हैं और यहां सिर्फ 1.55 लाख डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपए) में नागरिकता खरीद सकते हैं। वानुअतु की नागरिकता लेने के बाद, ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च को बताया था कि ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था।

ललित मोदी का बयान

ललित मोदी ने 8 मार्च को X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत की किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। यह सिर्फ मीडिया की कल्पना है। 15 साल हो गए, लेकिन वे अब भी कहते हैं कि वे मेरे पीछे पड़े हैं।”

भारत से क्यों भागे ललित मोदी 

ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे और 2008 में IPL की शुरुआत की थी। 2010 में उन पर IPL में करप्शन के आरोप लगे, जिसमें उन्होंने IPL का 425 करोड़ का ठेका मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को दिया था और 125 करोड़ कमीशन लिया था। 2010 में BCCI ने उन्हें सस्पेंड कर दिया और उसी साल वह भारत से भागकर लंदन चले गए। ED ने उनके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया और उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया।

ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हैं, जिसकी कुल नेटवर्थ 12,000 करोड़ रुपए है। उनका कारोबार एग्रो, टोबैको, पान मसाला, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, और मनोरंजन समेत कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ललित मोदी की कुल संपत्ति 4,500 करोड़ रुपए है और उनके पास तीन फेरारी कारें हैं, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय