राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ बनी थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म, 10 दिन में कमाए 75 करोड़!

मुंबई |
राजकुमार राव एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं। वामिका गब्बी के साथ उनकी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने न केवल दर्शकों को हंसाया बल्कि कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए। फिल्म ने महज 10 दिनों में अपने बजट से दोगुनी कमाई करते हुए 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

संघर्ष से स्टारडम तक: राजकुमार राव की कहानी
राजकुमार राव का सफर बॉलीवुड में किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 18 रुपये की जेब से शुरू कर, आज वे 500 करोड़ क्लब का हिस्सा हैं।
उनका कहना है कि कभी उन्होंने फ्रूटी और पारले बिस्किट खाकर गुजारा किया, लेकिन आज उनकी झोली में ‘स्त्री 2’, ‘बधाई दो’ और अब ‘भूल चूक माफ’ जैसी बड़ी फिल्में हैं।

भूल चूक माफ’ की कमाई का रिपोर्ट कार्ड
पहले हफ्ते में कमाई: ₹45.41 करोड़
दूसरे वीकेंड तक: ₹60.60 करोड़
11वें दिन (6:40 PM तक): ₹1.3 करोड़
अब तक का टोटल (India): ₹61.90 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन (10 दिन में): ₹72.15 करोड़
आज का अपडेट जोड़ने पर: ₹75 करोड़ के करीब

बजट: ₹50 करोड़
फिल्म ने बजट का 150% से अधिक निकाल लिया है

भूल चूक माफ’ बनी राजकुमार राव की तीसरी सबसे बड़ी हिट
राजकुमार राव की यह फिल्म अब उनकी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
यहां देखें टॉप 3 लिस्ट:

स्त्री 2’ – ₹597.99 करोड़ (India)

स्त्री’ – ₹129.83 करोड़

भूल चूक माफ’ – ₹75 करोड़ (Approx)

यह सफलता खास इसलिए भी है क्योंकि इस समय सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज़ की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ जैसी बड़ी फिल्में भी चल रही हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…