नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

पथरिया। पथरिया थाना क्षेत्र में एक 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। मृतिका पथरिया के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। छात्रा तबियत खराब होने के चलते अपने गांव पूछेला आई हुई थी।
नाबालिग दोपहर को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। वहीं घंटों बीत जाने के बाद जब छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसे परिजनों ने जाकर देखा, तब तक मृतिका फांसी के फंदे में झूल चुकी थी। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस नाबालिग के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।





