रायपुर में 18 दिसंबर से मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

राजधानी रायपुर में 18 दिसंबर से मेगा हेल्थ कैंप 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में रायपुर पश्चिम विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में आयोजित होगा।

विधायक मूणत ने बताया कि यह आयोजन राजधानी को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे पहले इसी परिसर में आयोजित पांच विशाल हेल्थ कैंप वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस विश्वास और जनसहयोग के आधार पर इस वर्ष का मेगा हेल्थ कैंप और अधिक व्यापक, आधुनिक और सुविधायुक्त रूप में आयोजित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभागों के साथ शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी इस सेवा अभियान में भागीदार होंगी। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे शिविर में मरीजों की सेवा और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस मेगा हेल्थ कैंप में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देशभर से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल होंगे। कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार और आयुर्वेद समेत कई विधाओं में मरीजों को नि:शुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। दिव्यांगों को कृत्रिम जयपुर पैर, हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल और वैशाखी भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह, रमेश बैस, ओ.पी. चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मूणत ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सेवा अभियान का लाभ उठाएं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई