रायपुर: मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने HOD पर लगाया यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप, केस दर्ज

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. आशीष सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा कि डॉ. सिन्हा ने उसके साथ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना की। इस शिकायत पर पुलिस ने डॉ. सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने मौदहापारा थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह कॉलेज की नियमित छात्रा है। डॉ. सिन्हा शुरू से ही उसे गलत नजरों से देखते थे। वे उस पर निजी सवाल पूछते, अश्लील बातें करते और गंदी नजरों से घूरते थे।
छात्रा ने बताया:
13 जुलाई 2024 को विभाग में अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश की और जबरदस्ती उसका हाथ खींचकर पास बैठाने लगे।
26 सितंबर 2024 को एक कॉन्फ्रेंस में छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की मांग की।
2 जनवरी 2025 को एक आयोजन के दौरान उसे शारीरिक रूप से छुआ।
10 जनवरी 2025 को जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की।
छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. सिन्हा बार-बार धमकी देते थे कि परीक्षा उनके हाथ में है और शिकायत की तो करियर बर्बाद कर देंगे। वे उसे अकेले में मिलने, शराब पीने और अश्लील बातें करने के लिए मजबूर करते थे।
छात्रा ने पुलिस को सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सऐप चैट भी देने की बात कही है। खबर है कि आरोपी HOD विदेश भागने की फिराक में है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





