रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़ा फैसला लिया गया। अब छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जनता महापौर और अध्यक्षों का चुनाव करेगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया, छत्तीसगढ़ में महापौर एवं सभी अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष होगा। इस प्रक्रिया को 12 दिसंबर 2019 में बंद किया गया था। अब जनता फिर नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेगी।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया, चना वितरण ऑक्शन के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। साथ ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने का फैसला लिया है।