बलौदाबाजार में बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से महिला और 16 बकरा-बकरियों की मौत

बलौदाबाजार। जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में बोरतरा फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार को एक महिला अपने बकरा-बकरियों को चराकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह रेल पटरी पार कर रही थी, अचानक से तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और महिला सहित उसकी 16 बकरा-बकरियां उसकी चपेट में आ गईं।
हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही महिला और सभी जानवरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख जताया और रेलवे फाटक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।





