डीजे की तेज आवाज से बड़ा हादसा: मकान का छज्जा गिरने से युवक की मौत, दो गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाकर निकाले गए जुलूस ने बड़ा हादसा कर दिया। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। मामला मस्तुरी क्षेत्र का है, जहां सुरेश केवट और रामचरण केवट ने स्वराज माजदा (सीजी 10 एएफ 0119) वाहन पर डीजे सिस्टम, एम्पलीफायर और जनरेटर लगाकर मोहल्लों में घूम-घूमकर नाच-गाना किया।
रात करीब 8:30 बजे जब जुलूस टुकेश केवट के घर के पास पहुंचा, तो वहां की संकरी गली में वाहन चालक राजा बावरे ने तेज आवाज में डीजे बजाते हुए लापरवाही से गाड़ी घुसा दी। इससे एक मकान का छज्जा गिर पड़ा और पीछे नाच रहे 10 लोग मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने की कार्रवाई
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल प्रशांत केवट ने इलाज के दौरान 31 मार्च को दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी वाहन चालक राजा बावरे और डीजे संचालक धर्मेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जुलूस में इस्तेमाल किए गए स्वराज माजदा वाहन, डीजे सिस्टम, एम्पलीफायर, लैपटॉप और जनरेटर सेट को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज आवाज में डीजे बजाने और लापरवाही से जुलूस निकालने से बचें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।