जंगल में महुआ शराब बना रहे थे, 8 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धौराकोना गांव के जंगल में छापा मारा। पुलिस ने एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर बनकर गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे शराब बनाने वालों को भनक तक नहीं लगी। इस कार्रवाई में 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 4.72 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज किया है।

चुनाव के लिए बन रही शराब
जानकारी के अनुसार, यह शराब चुनाव में खपाने के लिए बनाई जा रही थी और आसपास के जिलों में सप्लाई की जानी थी। इसके अलावा, पुलिस ने 8 क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए। सीपत पुलिस ने इस साल अब तक 27 मामलों में 2294 लीटर शराब जब्त कर 6.16 लाख रुपये का अवैध कारोबार ध्वस्त किया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…