महासमुंद: किसानों को मिल रही समय पर खाद, किसान खुश

महासमुंद: जिले में किसानों के लिए अच्छी खबर है। मानसून के इस सीजन में खेती के लिए खाद और बीज की समय पर व्यवस्था की गई है, जिससे किसान काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह खुद इस व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैं। अब तक जिले में करीब 35,798 टन खाद का भंडारण किया जा चुका है। ग्रामीण इलाकों में सहकारी समितियों के जरिए किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मिल रही है।

सहकारी समिति बरोंडाबाजार में भी किसानों को आसानी से खाद मिल रही है। समिति प्रबंधक ने बताया कि अब तक समिति में 66.60 टन यूरिया, 50 टन सुपर फॉस्फेट, 25 टन पोटाश, 50 टन डीएपी और 25 टन एनपीके का स्टॉक रखा गया है। अभी भी करीब 51.010 टन खाद किसानों के लिए उपलब्ध है।

खाद की इस बेहतर व्यवस्था से किसान राहत महसूस कर रहे हैं। गांव लाफिन खुर्द के किसान गंगाराम मार्कंडेय ने बताया कि उन्हें समय पर 2 बोरी यूरिया और 2 बोरी सुपर फॉस्फेट मिल गया। उन्होंने समिति की तारीफ की। वहीं, किसान दशरथ साहू ने 4 बोरी यूरिया और 4 बोरी सुपर फॉस्फेट लेकर खुशी जताई।

गांव मचेवा के कार्तिक को 3 बोरी यूरिया, 2 बोरी सुपर फॉस्फेट और 1 बोरी पोटाश मिला। बरोंडाबाजार के मालिक जगत और तोमनलाल को भी उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया और सुपर फॉस्फेट मिला।

सभी किसानों ने सहकारी समिति की समय पर और आसान व्यवस्था के लिए शासन और प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इस तरह की व्यवस्था से खेती करना आसान हो गया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई