MAHAKUMBH: अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी, सीएम योगी और भूटान के नरेश जिग्मे खेसर पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराज। महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। कल वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। महाकुंभ का आज 23वां दिन है, जो 13 जनवरी से शुरू हुआ था।

थोड़ी देर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों लखनऊ से रवाना हो चुके हैं। उनके दौरे के कारण लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं, जो शाम 4 बजे के बाद फिर से खोल दिए जाएंगे। वसंत पंचमी के साथ ही महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं। अब 3 स्नान पर्व है, इसमें श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।

पीएम पहुंचेगे 5 फरवरी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री योगी हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

वहीं, 29 जनवरी को हुई भगदड़ के मामले में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अफवाह फैलाने वाले वीडियो और फोटो अपलोड किए थे। वसंत पंचमी के दिन महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, और अब आगे 3 और स्नान पर्व होंगे, जिसमें श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए