देश

MAHAKUMBH: त्रिवेणी संगम में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया आज पवित्र स्नान

प्रयागराज। महाकुंभ के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। महाकुंभ की निगरानी कर रहे अफसरों के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक 46.64 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। वहीं 1 मिलियन से अधिक कल्पवासियों की उपस्थिति के साथ, रविवार तक त्रिवेणी संगम में कुल 130.2 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया था।

हिमाचल प्रदेश की शगुन नामक एक श्रद्धालु ने सुबह जल्दी स्नान करने के बाद मीडिया से कहा,

“महाकुंभ अब सिर्फ एक राज्य का आयोजन नहीं रह गया है। देशभर से लोग यहां आ रहे हैं। यह बहुत अच्छा लगा… लोगों में उत्साह है, क्योंकि यह लंबे समय बाद हुआ है। यह हमारी पीढ़ी के लिए बहुत अच्छा है।

” वहीं झारखंड के सोनू कुमार यादव ने बताया,

“मैं कल शाम यहां आया था और रातभर यहीं रहा। रात में भी बड़ी भीड़ थी। मैंने सुबह 4 बजे स्नान किया।”

महाकुंभ मेला के अंतर्गत विभिन्न आयोजन होते रहते हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने यहां मुफ्त योग चिकित्सा और ध्यान शिविर का आयोजन किया।  महत्वपूर्ण यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है और 13 जनवरी से 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा इस बार भी देखा जा रहा है। इस आयोजन का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है, क्योंकि इसे मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त करने का अवसर माना जाता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर