MAHAKUMBH: महाकुंभ में भगदड़ से 8 लोगों की मौत, 40 घायल; NSG ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज। महाकुंभ में मंगलवार रात एक बड़ी दुखद घटना घटी। बैरिकेड टूटने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। घटना के बाद सभी 13 अखाड़ों ने बुधवार का अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि जनहित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, अब बसंत पंचमी को स्नान किया जाएगा। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम ने कहा कि राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और घटनास्थल पर सभी जरूरी उपाय किए जाएं। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री लगातार मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
एनएच में लगा लंबा जाम
महाकुंभ के कारण एनएच 19 पर भीषण जाम लग गया है। कैमूर जिले के कुदरा के पास गाड़ियों का रेला फंसा हुआ है, जिससे एंबुलेंस भी नहीं निकल पा रही है। महाकुंभ के दौरान बुधवार तड़के संगम पर एक अवरोधक टूटने से भगदड़ मच गई थी। इस दौरान मौनी अमावस्या पर लाखों तीर्थयात्री पवित्र स्नान के लिए पहुंचे थे।





