MAHAKUMBH: अब तक 68 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज से वाहनों की प्रयागराज में नो एंट्री

प्रयागराज।महाकुंभ का आज आखिरी दिन है, यानी महाशिवरात्रि। मंगलवार सुबह से संगम पर भारी भीड़ लगी हुई है। आसपास के जिलों से लोग आ रहे हैं और प्रयागराज शहर में जाम लग गया है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है, यानी शाम से कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मेला क्षेत्र को शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा।

तथा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नजदीकी घाटों पर स्नान करें और फिर घर लौटें। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 68.31 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ की निगरानी के लिए एयरफोर्स तैनात किया गया है। सोमवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी संगम में स्नान करने पहुंचे। अब तक 44 दिन में 63.36 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…