MAHAKUMBH: 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्म

प्रयागराज। महाकुंभ में हर दिन सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था बढ़ती जा रही है। बुधवार को शक्तिधाम आश्रम में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा लेकर सनातन धर्म को अपनाया। इन श्रद्धालुओं में वास्तुविद, डॉक्टर, आईटी डेवलपर और अन्य पेशेवर लोग शामिल थे, जिन्होंने शांति की कामना करते हुए गुरु मंत्र लिया।
शक्तिधाम के आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह दीक्षा विधिपूर्वक दी गई। जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने इन श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की सरलता और शक्ति का अहसास कराया। दीक्षा लेने के बाद, विदेशी श्रद्धालु ऊं नमः शिवाय का जाप करते हुए खुशी-खुशी नाचते-गाते नजर आए।
कैथरीन गिल्डेमिन, जो बेल्जियम में अस्थि रोग चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हैं, ने कहा कि उनकी जिंदगी में तनाव बढ़ गया था, लेकिन गुरु साईं मां के साथ आकर उन्हें सही रास्ता मिला। डेविड हैरिंगटन (आयरलैंड) ने कहा,
“सनातन की सरलता ने मुझे भारत की ओर खींच लिया। यह जीवन पद्धति किसी पर कुछ थोपती नहीं है।”
ओलिवियर गिउलिरी (फ्रांस), जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने कहा कि उनके जीवन में सब कुछ था, फिर भी एक अधूरापन था, जो अब सनातन से पूरा हो गया है। अब तक, 200 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने शक्तिधाम आश्रम में सनातन धर्म की दीक्षा ली है। इनमें अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम और अन्य देशों के लोग शामिल हैं।





