Local News : एक बार फिर खाकी हुआ शर्मसार : महामाया मंदिर में साध्वी से वर्दीधारी ने ठगे दो सौ रुपये, राह देखती रही साध्वी…

बिलासपुर। Local News : रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में एक वृद्ध महिला साध्वी को ठगने का मामला सामने आया है, जहां एक संदिग्ध खाकी वर्दीधारी ने महिला से छुट्टे देने के बहाने दिनभर की कमाई के 200 रुपये ठग लिए हैं. घटना के बाद से खाकी वर्दीधारी का कुछ अता-पता नहीं है और अब यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या वह वास्तव में पुलिसकर्मी था या वर्दी का सहारा लेकर ठगी को अंजाम देने आया था।
मिली जानकारी के अनुसार भैंसों जेवरा की रहने वाली वृद्ध साध्वी जो आजीविका के लिए महामाया मंदिर परिसर में ही आश्रय ली हुई हैं, मंगलवार शाम अन्य भिक्षुओं के साथ VIP निकासी गेट के पास बैठी हुई थीं। इसी बीच एक खाकी वर्दीधारी अधेड़ व्यक्ति वहां पहुंचा और उनसे 500 रुपये के नोट के बदले 200 रुपये चिल्लर देने की बात कही।
Read More : आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में हुआ कलाम विदन मी कार्यक्रम का समापन Local News
Local News : साध्वी ने दिनभर की कमाई के 200 रुपये चिल्लर उसे सौंप दिए, ताकि वह उसे 500 रुपये का नोट दे सके। लेकिन वर्दीधारी व्यक्ति 200 रुपये लेकर तुरंत वहां से चला गया और वापस लौटकर नहीं आया। काफी देर इंतजार के बाद वृद्ध महिला ने उसकी तलाश शुरू कर दिया, परंतु वह व्यक्ति कहीं नजर नहीं आया। घटना से हताश होकर साध्वी मंदिर परिसर के ट्रस्ट कार्यालय पहुंची और घटना की जानकारी दी। ट्रस्ट कर्मियों ने cctv फुटेज की जांच की, जिसमें वर्दी पहने एक अधेड़ व्यक्ति दिखाई दे रहा है.
Crime News : Cctv फुटेज में उसकी शारीरिक भाषा असामान्य दिख रही थी। वह असामान्य ढंग से चल रहा था, उसकी कमर पर वर्दी का बेल्ट ढीला था और वह हाथ जोड़ते हुए भी नजर आया, जिससे उसके पुलिसकर्मी होने पर संदेह उत्पन्न हुआ। अब यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि क्या वह वाकई पुलिसकर्मी था या किसी और ने खाकी वर्दी का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया है.
Read More : Bilaspur News : खेत में कीटनाशक छिड़काव करते हुए टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़… Local News
Update News : मामले की गंभीरता को देखते हुए, रतनपुर थाना पुलिस को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है। हालांकि अभी तक इस घटना की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर इस घटना की जांच शुरू करनी चाहिए। यदि खाकी वर्दी का उपयोग ठगी के लिए किया गया है तो यह वर्दी की गरिमा पर एक दाग है और समाज में पुलिस की विश्वसनीयता को भी ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।





