BJP candidates List:महासमुंद। जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत 03 नगर पालिका परिषद् महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली तथा 03 नगर पंचायत तुमगांव, बसना एवं पिथौरा शामिल है। भाजपा ने अपने उम्मीद्वार की घोषणा कर दी है। महासमुंद के अलावा बिलासपुर जिले के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
बिलासपुर में 6 वॉर्डो में प्रत्याशी फाइनल नहीं
जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर और मोहित जायसवाल ने बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 64 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें से जो 6 वार्ड रोके गए हैं उनमें 18,30, 36,40,45 और 60 नंबर हैं जिनकी सूची बाद में घोषित की जाएगी। इसके पहले भाजपा पदाधिकारी ने अलग-अलग नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। महापौर प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। हालांकि भाजपा से पूजा विधानी का नाम सामने आया है। अब देखना होगा की पूजा विधान ही अधिकृत प्रत्याशी होगी या आखिरी समय में उनके नाम में किसी तरह का फेरबदल हो जाएगा।
देखें लिस्ट
11 फरवरी को होगा चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम 31 जनवरी तक वापस ले सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान 11 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।
महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले 06 नगरीय निकायों में कुल 105 वार्ड शामिल है।
वर्तमान में नगरीय निकाय अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 03 हजार 692 है, जिसमें पुरुष मतदाता 49 हजार 408 तथा महिला मतदाता 54 हजार 271 और तृतीय लिंग अंतर्गत 13 मतदाता शामिल है।
जिसमें नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 30 वार्डों में 47 हजार 178 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 22 हजार 254, महिला मतदाता 24 हजार 915 व तृतीय लिंग मतदाता 09 है।
इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत 15 वार्डां में 15 हजार 887 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 07 हजार 617, महिला मतदाता 08 हजार 266 व तृतीय लिंग मतदाता 04 है।
नगरपालिका सरायपाली अंतर्गत 15 वार्डां में 17 हजार 175 मतदाता है, जिसमें 08 हजार 348 पुरुष मतदाता व 08 हजार 827 महिला मतदाता है।
इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव अंतर्गत 15 वार्डों में 06 हजार 126 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 02 हजार 997 व महिला मतदाता 03 हजार 129,
बसना अंतर्गत 15 वार्डां में 09 हजार 927 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 04 हजार 596 व महिला मतदाता 05 हजार 331 है
नगर पंचायत पिथौरा अंतर्गत 15 वार्डों में 07 हजार 399 मतदाता है, जिसमें 03 हजार 596 पुरुष मतदाता एवं 03 हजार 803 महिला मतदाता शामिल है।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24